नेशनल

BIG BREAKING : T-20 विश्व कप 2020 रद्द होने के बाद… अब 19 सितंबर से UAE में होगा IPL

दिल्ली

देश के करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है कि आईपीएल मैच की तारीख की घोषणा हो गई है। सबको अब आईपीएल शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है।आपको बता दे कि को महामारी के चलते एक के बाद एक कई क्रिकेट टूर्नामेंट रद्द होने से क्रिकेट प्रेमियों में काफी निराशा थी। पहले एशिया कप और फिर टी-20 विश्व कप 2020 रद्द होने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल के होने पर संशय के बादल छाये थे। अब आखिरकार आईपीएल के उद्घाटन की तारीख की जानकारी सामने आ गई है।मिली जानकारी के अनुसार क्रिकेट का महायुद्ध आईपीएल 19 सितंबर से UAE में शुरू होगा और इसका फाइनल मुकाबला 8 नवंबर को खेला जाएगा। आईपीएल बोर्ड ने सभी फ्रेंचाइजियों को इस बारे में जानकारी दे दी है। अभी आईपीएल गवर्निंग काउंसिल में इस पर मोहर लगने की औपचारिकता बाकी है। जो जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा कर देगी। उधर बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को यूएई भेजने के लिए विभिन्न एयरलाइंस से बातचीत शुरू कर दी है ताकि संबंधित टीमों के खिलाड़ियों को यूएई रवाना किया जा सके।

Back to top button