रायपुर 31 मार्च 2018। रायपुर एयरपोर्ट ने उपभोक्ता संतुष्टि मामले में पहला स्थान पाया है, तो वहीं स्वच्छता मामले में दूसरे स्थान में है। उपभोक्ता संतुष्टि सर्वेक्षण पूरे देशभर में 54 राज्यों के एयरपोर्ट को पछाड़ते हुये, स्वामी विवेकानंद विमानतल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। एयरपोर्ट अथाॅरिटी की ओर से रायपुर एयरपोर्ट को 5 में से रिकार्ड स्कोर 4.86 मिला है। इस अवार्ड के साथ रायपुर एयरपोर्ट को स्वच्छता अवार्ड 2017-2018 से भी नवाजा जायेगा। ये अवार्ड 31 मार्च और 1 अप्रैल को दिल्ली में दिया जाएंगा।
वही। रायपुर विमानतल ने लगातार तीसरी बार यह स्थान बनाया है। इसके पहले 2017 में स्वच्छता पुरस्कार भी मिला था। इस बार रायपुर को इस साल इस कैटेगरी में दूसरा स्थान मिला है। साथ ही अधिकारी ने कहा रायपुर विमानतल उपभोक्ता संतुष्टि का विशेष ध्यान रखता है। शुरू से ही स्वच्छता में विशेष ध्यान रहा है। इस एयरपोर्ट में उपभोक्ताओं के लिये काॅफी कैफे के साथ शाॅपिंग शाॅपर्स स्टाॅप की सुविधा, यात्रियों को दी जा रहीं है ।