दिल्ली। दिल्ली के नजफगढ़ के प्रेम नगर इलाके में स्थित एक घर के अंदर आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। आग तड़के 3:30 बजे लगी थी, जिसके बाद पूरे घर में धुआं भर गया। परिवार के सभी सदस्यों की दम घुटने से मौत हो गई। मृतकों में हीरा सिंह (48), नीतू सिंह (46), रॉबिन (22) और लक्ष्य (21) शामिल हैं।
अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि, घर में रखे इनवर्टर में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जो धीरे-धीरे सोफे तक पहुंच गई। हादसे के समय परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे, जिससे धुआं उनके कमरे में फैल गया। धुएं की वजह से वे बेहोश हो गए थे। पुलिस और दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर सभी को कमरे से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया।