नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को अपना जन्मदिन संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मनाएंगे. 17 सितंबर को दोपहर वह जन्मदिन के मौके पर बनारस पहुंचेंगे।दो दिवसीय दौरे के दौरान वह अपने संसदीय के लोगों को 534 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे। उनके आगमन को लेकर युद्धस्तर पर काम शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री वाराणसी हवाईअड्डे से हेलीकॉप्टर के जरिए डीरेका जाएंगे। वहां से वह काशी विद्यापीठ ब्लॉक के नरउर पहुचंगे और प्राथमिक पाठशाला के बच्चों के बीच केक काटकर अपना 68वां जन्मदिन मनाएंगे।