नयी दिल्ली । पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अब इस दुनिया में रहे। उन्होंने एम्स में अंतिम सांस ली। पिछले दो महीने से वो एम्स में भर्ती थे। कल से उनकी लगातार तबीयत बिगड़ती जा रही थी, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। पिछले 36 घंटे से लगातार उनकी तबीयत बिगड़ रही थी। कल खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब एक घंटे तक एम्स में मौजूद थे और उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के इलाज की निगरानी की थी।
पूर्व प्रधानमंत्री का हालचाल जानने के लिए आज सुबह उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू AIIMS पहुंचे थे. इसके अलावा सत्तापक्ष और विपक्ष के तमाम नेता ट्वीट कर वाजपेयी के दीर्घायु होने की कामना कर रहे थे।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी वाजपेयी का हाल जानने एम्स पहुंचे. काफी समय तक वाजपेयी के साथ काम करने वाले बीजेपी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी भी उनका हाल जानने एम्स पहुंचे थे।