नई दिल्ली । इस नए ऑफर में 99 रुपये के रीचार्ज में हर दिन 500एमबी डाटा मिलेगा। कंपनी का दावा है कि इस नए रीचार्ज से उपभोक्ताओं का महीने खर्चा सीधे 50 फीसदी कम हो जाएगा। इस ऑफर के साथ जियो फोन यूजर्स के लिए 49 और 153 रुपये के पुराने प्लान भी चलते रहेंगे।
इसके अलावा अगर जियो के 594 रुपये वाले प्लान की बात करें तो ग्राहक इसमें 6 महीने की वैलिडिटी के दौरान अनलिमिटेड डेटा और वॉयस कॉलिंग का फायदा उठा पाएंगे. हालांकि इस पैक के साथ ग्राहकों को SMS का लाभ नहीं मिलेगा।
कंपनी का दावा किया है कि 99 रुपये के रिचार्ज से यूजर्स का महीने का खर्च सीधे 50 फीसदी कम हो जाएगा. साथ ही आपको बता दें नए 99 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 500MB डेटा के साथ 300SMS भी दिया जाएगा और हर जियो प्लान की तरह ही वॉयस कॉल्स यहां भी मुफ्त रहेंगे।