हरियाणा ।एसटीएफ ने सलमान खान की हत्या की साजिश का खुलासा किया है. बिश्नोई गैंग का एक शार्प शूटर एसटीएफ को हत्थे चढ़ा है जो कि सलमान खान पर हमले की फिराक में था. उसने दो दिन सलमान खान के घर की रेकी कराई थी।
हरियाणा पुलिस की एसटीएफ बीते 6 जून को हैदराबाद से संपत नेहरा को गिरफ्तार किया. संपत नेहरा पर 2 लाख का इनाम है और वह बिश्नोई गैंग से ताल्लुक रखता है.
उल्लेखनीय है कि राजस्थान के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने बीते 6 जनवरी को खुलेआम सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. सलमान के लिए बिश्नोई की मौत की धमकी 1998 के काले हिरण हत्या मामले से जुड़ी हुई है, जिसमें सलमान खान दोषी हैं।
हरियाणा एसटीएफ नेहरा को हैदराबाद की अदालत में पेश कर 5 दिन की रिमांड पर लाई है. एसटीएफ ने बुधवार को गिरफ्तार कर हैदराबाद में केस दर्ज कराया. टीम ने अगले दिन 7 जून को वहीं की अदालत में आरोपी संपत नेहरा को पेश किया और फिर रिमांड पर ले लिया. संपत पर कुल एक लाख का इनाम घोषित है, जिसमें से पंचकूला में 50 हजार और राजस्थान में भी इतनी ही राशि का इनाम है. नेहरा पर हत्या, हत्या की कोशिश, लूट, फिरौती सहित दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. कहा जाता है कि नेहरा ने छात्र राजनीति के जरिए अपराध की दुनिया में कदम रखा और लॉरेंस बिश्नोई की गैंग में शामिल हुआ।
।