हुबली। कर्नाटक में कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक सिद्दू न्यामागोडा का सोमवार सुबह तुलसीगेरे क्रॉस के पास सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। कांग्रेस विधायक गोवा से अपने निर्वाचन क्षेत्र जामखंडी लौट रहे थे।
आपको बता दें कि 12 मई को हुए कर्नाटक चुनाव में निर्वाचित हुए 78 कांग्रेस विधायकों में से वे एक थे। जानकारी के मुताबिक, उनकी इनोवा कार का बायां टायर फट जाने के कारण ये दुर्घटना हुई, टायर फट जाने से कार असंतुलित होकर एक दीवार से जा टकराई।
न्यामागोडा बगलकोट लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भी प्रतिनिधित्व कर चुके थे। उनके पास केंद्रीय कैबिनेट में कोयला मंत्री का पद भी था। कर्नाटक कांग्रेस ने विधायक के निधन पर शोक संदेश ट्वीट किया। ट्वीट में कहा- हमारे वरिष्ठ नेता और जामखंडी के विधायक सिददू बी न्यामागोडा के निधन पर गहरी संवेदना..कांग्रेस पार्टी इस दुख की घड़ी में उनके शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ा है।