रायपुर । दिल्ली में शुक्रवार को अंतर्राज्यीय परिसर की स्थायी समिति की बैठक हुई। इस बैठक में छत्तीसगढ के वाणिज्य कर मंत्री अमर अग्रवाल भी शामिल हुए। इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, थावरचंद गहलौत समेत कई मंत्री शामिल हुए। बैठक में मंत्री अमर अग्रवाल ने भी कई सुझाव दिये। इससे पहले समिति की 12वीं बैठक पिछले साल नवंबर महीने में हुई थी। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।