भोपाल ।इनकम टैक्स विभाग के अफसरों ने रिटायर्ड IAS अधिकारी एम. ए. खान के 23 करोड़ की बेनामी संपत्तियों को जब्त किया है। बेनामी प्रॉपर्टी लेनदेन निषेध सुधार कानून 2016 के लागू होने के बाद मध्यप्रदेश में यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। आईएएस सर्विस के कार्यकाल में एम. ए. खान को वेतन-भत्तों के रूप में करीब 2 करोड़ पर मिले इसके बावजूद भी उन्होने 23 करोड़ की संपत्ति जमा कर ली। इनकम टैक्स ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खान की संपत्ति जब्त कर ली है।
इससे पहले 2010 में भी आयकर विभाग ने खान के घर पर छापा मारा था लेकिन वो उस समय चकमा देकर भाग निकले थे। एम. ए. खान 1992 के दंगों के दौरान भोपाल कलेक्टर के रूप में पदस्थ रहे, साथ ही नगरीय प्रशासन के सचिव और आयुक्त भी रह चुके हैं। इनकम विभाग के द्वारा जब्त की गई संपत्ति में अरेरा कॉलोनी के 4 बंगले, फंदा क्षेत्र में तीन अलग-अलग कृषि भूमि, जबलपुर और फरीदाबाद के फ्लैट शामिल हैं।
प्रॉपर्टी कीमत रु. में