क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवा से पुलिस के एक कांस्टेबल ने कार दुर्घटना के बाद कथित तौर पर हाथापाई की। पुलिस ने इस मामले में कांस्टेबल सजाय अहीर को हिरासत में ले लिया है। जामनगर के पुलिस अधीक्षक प्रदीप सेजुल ने बताया कि यह घटना जामनगर में सारू सेक्शन रोड पर हुई। रीवा जडेजा की कार से कथित तौर पर कांस्टेबल की मोटरसाइकिल को टक्कर लगी जिसके बाद उसने हमला कर दिया।
उन्होंने कहा, “रीवा जडेजा की कार की मोटरसाइकिल से टक्कर के बाद पुलिसकर्मी ने उनसे हाथापाई की। हम उन्हें हर संभव सहायता मुहैया करा रहे हैं और पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।” एक व्यक्ति ने हालांकि खुद को घटना का चश्मदीद बताते हुए दावा किया कि पुलिसकर्मी ने रीवा जडेजा को बुरी तरह मारा।