नई दिल्ली । आंधी तूफान ने पिछले 24 घण्टे में उत्तर भारत समेत दूसरे कई राज्यों में कोहराम मचा दिया है।राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में रविवार शाम चली तेज़ हवाओं की वजह से अब तक कम से कम 41 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार देर शाम आंधी-तूफान और बारिश ने जमकर कहर बरपाया. आंधी तूफान मे कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई घायल हैं. जबकि 100 घरों में आग लगने की भी खबर है।
उत्तर प्रदेश में आंधी के कारण 18 लोगों की मौत हो गयी जबकि पश्चिम बंगाल में आंधी के कारण 4 बच्चों समेत कम से कम 12 लोग मारे गये. आंध्र प्रदेश में 9 और दिल्ली में 2 लोगों के मरने की सूचना है।
।
मौसम विभाग के वैज्ञानिक चरण सिंह ने बताया कि उत्तर पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ने की वजह से उत्तर भारत में आंधी के साथ बारिश हुई है। उन्होंने कहा, “हमने पहले ही इस तहर का अंदेशा जताया था कि अगले 2-3 दिन में हालात और खराब होंगे। आंधी-तूफान का दौर अगले 48 से 72 घंटों तक जारी रहेगा।” दिल्ली और आसपास के इलाकों में 109 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से हवाएं चलीं. हवाओं के असर से सैंकड़ों पेड़ और बिजली के खंबे उखड़ गए. इससे सड़क यातायात प्रभावित हुआ. तेज़ हवाओं की वजह से दिल्ली मेट्रो सेवा और हवाई सेवा पर भी असर हुआ. कई फ्लाइटें डाइवर्ट करनी पड़ीं।
।