चेन्नई
तमिलनाडु में कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान 6,495 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या रविवार को बढ़कर 4.22 लाख के पार पहुंच गई, लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 86 फीसदी के करीब पहुंच गई है। इस दौरान 6406 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 3.62 लाख के पार पहुंच गई। इस दौरान राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,22,085 हो गई है। राज्य में इसी अवधि में 94 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 7,231 हो गई है। वहीं, स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,62,133 हो गई है। इसके साथ ही मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 85.79 फीसदी पहुंच गई, जो शनिवार को 85.59 प्रतिशत थी। राहत की बात यह है कि राज्य में रविवार को सक्रिय मामलों की संख्या में पांच की कमी दर्ज की गई। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या घट कर 52,721 रह गई, जो शनिवार को 52,726 थी। गौरतलब है कि संक्रमण के मामले में तमिलनाडु महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गया है, जबकि कोरोना मौत के मामलों में तमिलनाडु महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है।
तमिलनाडु में लॉकडाउन की मियाद 30 सितम्बर तक बढ़ी
दूसरी ओर, तमिलनाडु सरकार ने कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर राज्य में रियायतों के साथ लॉकडाउन 30 सितम्बर तक बढ़ाए जाने की रविवार को घोषणा की। रियायतों के तहत ई-पास व्यवस्था बंद करने और मंदिरों को खोलने तथा सार्वजनिक यातायात एवं चेन्नई मेट्रो ट्रेन सेवाओं का एक सितम्बर से संचालन की भी घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री ई. के. पलानीस्वामी ने यहां एक बयान में कहा कि सभी जिला कलेक्टरों, स्वास्थ्य विशेषज्ञों और विशेष मेडिकल पैनल के साथ शनिवार को बैठक में मिले सुझावों के मुताबिक यह निर्णय लिया गया है।