जबलपुर
जबलपुर की सीमा से सटे मंडला के औद्योगिक क्षेत्र मनेरी में हुए हत्याकांड के बाद आज सुबह एक साथ दो पीढ़ियों की अर्थी उठते हुए जिसने भी देखा उसकी रुह कांप गई। हत्याकांड को अंजाम देने के वाले हरीश को मनेरी लाकर फांसी देने की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीण धरने पर बैठ गए। घटना के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित भाजपा-कांग्रेस के अन्य दिग्गजों ने भी ट्वीट कर इस जघन्य हत्याकांड की निंदा की।
हत्याकांड के बाद शायद ही आसपास के किसी घर में कल से लेकर आज तक चूल्हा जला हो। जमीनी विवाद पर हरीश सोनी और संतोष सोनी ने अपने परिवार के ही भाजपा नेता राजेंद्र सोनी सहित 6 लोगों की हत्या कर दी थी। घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे संतोष को ग्रामीणों ने घेरकर पीटा, जिसकी भी मेडिकल में उपचार के दौरान मौत हो गई। दूसरे आरोपी हरीश का मेडिकल में उपचार जारी है।
क्या बोले नेता
मनेरी में हुआ वीभत्स हत्याकांड बेहद दु:खद व निंदनीय है। आखिर प्रदेश को क्या हो गया? प्रतिदिन हत्या, लूट, दुष्कर्म, चोरी, अपराध की घटनाएं घटित हो रही हैं। जिम्मेदार सिर्फ बंद कमरों में बैठककर कानून व्यवस्था की समीक्षा की औपचारिकता कर रहे हैं।
कमलाथ, पूर्व मुख्यमंत्री
प्रदेश के मंडला के मनेरी गाँव में हुए वीभत्स हत्याकांड की ख़बर बेहद दुःखद व निंदनीय।
आख़िर प्रदेश को क्या हो गया है ?
प्रतिदिन हत्या,लूट,दुष्कर्म,चोरी,अपराध की घटनाएँ घटित हो रही है।
ज़िम्मेदार सिर्फ़ बंद कमरों में बैठकर क़ानून व्यवस्था की समीक्षा की औपचारिकता कर रहे है।
1/2— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 15, 2020
बहुत ही चिंताजनक। शिवराज सिंह चौहान जी का प्रशासन बहुत ढीला ढाला है। प्रशासनिक दक्षता कहीं महसूस नहीं होती। गुना जिले में किसान परिवार के साथ बर्बरता पूर्ण पुलिस कार्रवाई को बिना प्रशासन शासन की संज्ञा देना प्रतीत होता है।
विवेक तन्खा, सांसद
बहुत ही चिंताजनक। @ChouhanShivraj जी का प्रशासन बहुत ढीला ढाला है। प्रशासनिक दक्षता कही महसूस नहीं होती। गुना ज़िले में किसान परिवार के साथ बर्बरता पूर्ण पुलिस कार्यवाही को बिन प्रशासन के शासन की संज्ञा देना उच्चित प्रतीत लगता है। https://t.co/UptLqLAhBx
— Vivek Tankha (@VTankha) July 15, 2020
मनेरी में भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता राजेद्र सोनी जी व उनके परिजनों की मृत्यु का समाचार क्षुब्ध करने वाला है। मृतकों के परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी व उन्हें इस अक्षम्य अपराध का दंड अवश्य मिलेगा।
संपतिया उइके, सांसद
मनेरी में हुए जघन्य हत्याकांड में भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता श्री राजेन्द्र सोनी जी व उनके परिजनों की मृत्यु का समाचार क्षुब्ध करने वाला है। मृतकों के परिवारों के साथ मेरी संवेदनायें हैं। दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी व उन्हें इस अक्षम्य अपराध का दंड अवश्य मिलेगा।
— Sampatiya Uikey (@SampatiyaUikey) July 15, 2020