मध्य्प्रदेश

युवती से कर ली सगाई, शादी का वायदा कर विधवा की अस्मत लूटी 

जबलपुर
मझौली थानांतर्गत एक विधवा महिला को अपने प्रेमजाल में फंसाकर युवक अमित ने शादी का वायदा कर शारीरिक संबंध बनाए, वहीं दूसरी ओर अमित ने परिजनों से हकीकत छिपाते हुए एक युवती से सगाई कर ली। विधवा महिला को जब इस बात की जानकारी लगी तो उसने अमित से शादी की बात की, जिसपर अमित ने महिला के साथ गाली गलौज कर धमकी देना शुरु कर दिया। अमित द्वारा दिए गए धोखे से व्यथित महिला ने थाना पहुुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने अमित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है। 
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मझौली क्षेत्र में रहने वाली महिला सोनिया (परिवर्तित नाम) के पति शासकीय नौकरी में कार्यरत रहे, जिनकी मौत के बाद सोनिया को अनुकंपा नियुक्ति मिल गई। पति की मौत के बाद पड़ोस में रहने वाला अमित आए दिन घर आता जाता रहा, इस दौरान अमित ने सोनिया से प्रेम संबंध बना लिए। दोनों एक दूसरे से मिलते रहे, बातचीत करते रहे, यहां तक कि एक दिन अमित घूमने के बहाने सोनिया को अपने साथ ले गया और शादी की बात करते हुए शारीरिक संबंध बना लिए। इसके बाद अमित को जब भी मौका मिलता वह सोनिया के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा, इस दौरान कई बार सोनिया ने शादी के लिए कहा तो परिवार वालों से बात करने का कहकर टाल देता था।  
 

Back to top button