मध्य्प्रदेश

शिवपुरी में एक दिन पूर्व हुआ टीआई का तबादला हुआ निरस्त, सूबेदार का हुआ तबादला पहुंचे निबाड़ी

शिवपुरी
एक दिन पूर्व ही टीआई कोतवाली बादाम सिंह यादव का हुआ स्थानांतरण एकाएक एक दिन बाद ही निरस्त हो गया और फिर से टीआई कोतवाली में आगामी आदेश तक बादाम सिंह यादव को पदस्थी दी गई है। वहीं दूसरी ओर यातायात सूबेदार रणवीर सिंह यादव का जरूर तबादला शिवपुरी से निबाड़ी हो गया उन्हें वहां प्रभारी रक्षित निरीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। एक ही दिन में हुए दो तबादलों से पुलिस महकमा इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है।

बता दें कि पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के पास भोपाल मुख्यालय से दो अलग अलग आदेश आए है। इन आदेशों में सूबेदार रणवीर सिंह यादव का ट्रासंफर शिवपुरी से निवाडी जिले में प्रभारी रक्षित निरीक्षक के पद पर कर दिया है। इसी दौरान एक और आदेश आज आया है जिसमें टीआई बादाम सिंह यादव के ट्रांसफर को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया गया है। जानकारी के अनुसार आज जो आदेश आया है उसमें यातायात प्रभारी सूबेदार रणवीर सिंह यादव को शिवपुरी जिले से निवाडी भेजा गया है। बताया गया है कि प्रदेश में इन दिनों आरई की पोस्ट खाली है। जिसके चलते उन्हें प्रमोट कर सबसे सीनियर होने के चलते प्रभारी आरआई बनाया गया है। इसके साथ ही भाजपा नेता की चालनी कार्यवाही के बाद हुए ट्रासंफर के बाद टीआई कोतवाली बादाम सिंह यादव का भोपाल मुख्यालय ट्रांसफर कर दिया था। इसके बाद यहां भाजपा की किरकिरी होने लगी थी। जिसके चलते अब इन्हें आनन फानन में यह ट्रासंफर कैन्सिल किया गया है।

Back to top button