मध्य्प्रदेश

सहकारी बाजार में लिये जा रहे कोविड के सैम्पल का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण

मुरैना
मुरैना शहर में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे है, इसको ध्यान में रखते हुये कलेक्टर प्रियंका दास ने डाॅ. पदमेश उपाध्याय को सहकारी बाजार में थोक दवाईयों की दुकानदारों के सैम्पल कराने के निर्देश दिये थे। इस पर डाॅ. पदमेश उपाध्याय ने मंगलवार को समस्त थोक दवाईयों के दुकानदारों के करीबन 200 सैम्पल कराये। इस अवसर पर कलेक्टर प्रियंका दास ने लिये जा रहे सैम्पलों का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण मंे उन्होंने कहा कि थोक एवं खेरिज मेडीकल दुकानदार सभी अपना सैम्पल अवश्य करा लें। सैम्पल नहीं कराया तो दुकानें कभी भी सील्ड की जा सकती है। इस अवसर पर ड्रग इंस्पेक्टर श्री देशराज सिंह राजपूत सहित अन्य डाॅक्टर्स उपस्थित थे।

Back to top button