15 वर्ष से जमे कर्मचारी की भोपाल से जाँच के आदेश

झाबुआ
जिला पंचायत झाबुआ में 15 वर्ष से जमे कर्मचारी सुधीर तिवारी की विगत दिनों रिटायर सहायक परियोजना अधिकारी सुभाष चन्द्र ललवानी ने मुख्यमंत्री एवं विभाग के उच्च अधिकारियों को की गई उक्त लिपिक द्वारा रिटायर कर्मचारियों के क्लेम के आदेश रिटायर के पूर्व जारी नही करना।
कर्मचारियों की पेंशन, पदोन्नति, समयमान वेतन, क्रमोन्नति, अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरण आदि में अनावश्यक आपत्ति लगाना ।
शासन को गलत जानकारी भिजवाना, तिलहन संघ के रिटायर कर्मचारियों के पांचवें और छठे वेतनमान के प्रकरण 7 वर्ष से दबा कर रखना । खुद का अलीराजपुर पदस्थी आदेश निरस्त कराकर द्वेषवश दूसरे कर्मचारियों को अलीराजपुर पदस्थ कराना । नियम विरुद्ध स्थापना शाखा में 15 वर्ष तक जमे रहना ।
इतनी शिकायतों की जाँच कराकर वस्तुस्थिति और अभिमत शीघ्र भोपाल भेजने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिए गए है । श्री ललवानी ने सीईओ महोदय से निवेदन किया है कि शिकायत की जाँच जिला पंचायत के स्थापना शाखा के प्रभारी अधिकारी से नही कराकर डिप्टी कलेक्टर या अन्य अधिकारी से निष्पक्ष जाँच कराई जाए, ताकि सही स्थिति ज्ञात हो सके ।