मध्य्प्रदेश

डिंडौरी जिले में मूसलाधार बारिश, घंटो बंद रहा जबलपुर-अमरकंटक मार्ग

डिंडौरी
 जिले भर में मंगलवार की सुबह से मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए। नर्मदा नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ा। विकासखंड करंजिया अंतर्गत करमंडल नाला में में बाढ़ आने से पानी पुल के ऊपर आ गया।

बाढ़ से जबलपुर-अमरकंटक मार्ग सुबह सात बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक बंद रहा। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ बड़ी संख्या में वाहनों का जमावड़ा लग गया। करंजिया में घरों व दुकानों में पानी भर गया।

मवई क्षेत्र में देर रात से बारिश

मंडला
 मवई क्षेत्र में देर रात से बारिश हो रही है। मवई से 2किलोमीटर दूर कनाई नदी को पार करते महिला बह गई। उसका शव 1 किलोमीटर दूर मिला है। बताया गया है कि महिला सुबह कुछ सामान खरीदने मवई आई थी लौटते समय तेज उफनती नदी पार करने के चक्कर में बह गई और उसकी मौत हो गई। पुलिस को सूचना होते ही मौके में पहुंचकर जांच में जुटी है । महिला का नाम पुष्पा धुर्वे उम्र 38 बताया गया है।

Back to top button