बिलासपुर शादी का झांसा देकर युवती का दैहिक शोषण करने वाले प्रेमी युवक को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है, और उसके खिलाफ भादवि की धारा 376 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।सरकंडा थाना में एक युवती ने शिकायत दर्ज कराया, कि नूतन चौक फ्रेंड्स कॉलोनी में रहने वाले उसके कथित प्रेमी राजेश कोरी ने शादी का झांसा देकर 2 वर्ष पूर्व नूतन चौक स्थित एक मकान में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया था, बाद में उसने कोरबा के गेवरा बस्ती स्थित मकान में भी उसके साथ जिस्मानी संबंध स्थापित किए, लेकिन युवती द्वारा विवाह करने की बात कहने पर राजेश मुकर गया। लिहाजा पूर्व प्रेमिका ने उसके खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करा दिया।
Google Meet और Zoom से हैकर्स का अटैक, यह है बचने का तरीका
Fri May 15 , 2020
नई दिल्ली लॉकडाउन के दौरान जूम और गूगल मीट जैसे प्लैटफॉर्म्स पॉप्युलर सर्विसेज बनकर सामने आए हैं और अब हैकर्स के फेवरिट टूल भी बन रहे हैं। इन विडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप्स की मदद से हैकर्स ढेरों यूजर्स को ऐसी वेबसाइट्स पर भेज रहे हैं, जिनकी मदद से मैलवेयर का […]
