10 करोड़ देशवासियों ने आरोग्य सेतु ऐप को बनाया अपना बॉडीगार्ड …आज ही आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करें

Staff

पूरी दुनिया इस वक्त कोविड-19 से लड़ रही है. हर देश अपने-अपने स्तर पर कोरोना वायरस से जंग जीतना चाहता है. इस प्रक्रिया में वैज्ञानिक और इंजीनियर विज्ञान एवं तकनीक के माध्यम से लोगों को अलर्ट कर रहे हैं. भारत ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए आरोग्य सेतु एप बनाया है, जिसका 10 करोड़ भारतीय इस्तेमाल कर रहे हैं.भारत में कोविड-19 के संपर्क में आने से बचाने वाली आरोग्य सेतु एप का 10 करोड़ भारतीय इस्तेमाल कर रहे हैं. यह एप 2 अप्रैल को लॉन्च हुआ था. एप के पहले 13 दिन में ही 5 करोड़ यूजर्स हो गए थे. इसके यूजर्स ने बहुत ही कम समय में दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाली डाउनलोड एप बना दिया है. आरोग्य सेतु मोबाइल के ब्लूटूथ और जीपीएस कनेक्टिविटी के जरिए कोविड-19 से संक्रमित लोगों को ढूंढने में मदद करता है.एप के माध्यम से यूजर्स पता लगा सकते हैं कि वह किसी कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं या नहीं. यह एप यूजर्स को उनके लक्षणों का स्व-मूल्यांकन करने की अनुमति देता है. जबसे एप लॉन्च हुई है, तबसे इसमें कई अपडेट हो रहे हैं. अपडेशन के बाद इस एप के जरिए ई-पास के लिए अप्लाई करने का भी विकल्प दिया गया है. अगर किसी को लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर निकलने की आवश्यकता है, तो वह आरोग्य सेतु एप से आसानी से ई-पास के लिए अप्लाई कर सकता है.

Next Post

राशन ना मिलने से भड़के लोग, स्कूल पर किया पथराव

  नई दिल्ली  दिल्ली में गुरुवार को राशन न मिलने से नाराज लोगों ने एक स्कूल पर पथराव कर दिया. यह घटना किराड़ी के प्रेमनगर इलाके की है. यहां राशन न मिलने से स्थानीय लोग भड़क गए और एमसीडी स्कूल में पथराव कर दिया. वहां मौजूद सुरक्षा बल के जवान […]

कोरोना वाइरस के बारे में

भारत सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है कि हम COVID 19 - कोरोना वायरस की बढ़ती महामारी से उत्पन्न चुनौती और खतरे का सामना करने के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं। भारत के लोगों के सक्रिय समर्थन के साथ, हम अपने देश में वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने में सक्षम हैं। स्थानीय रूप से वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सबसे महत्वपूर्ण कारक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी की जा रही सलाह के अनुसार सही जानकारी के साथ नागरिकों को सशक्त बनाना और सावधानी बरतना है।