आंख मारकर रातों-रात स्टार बनी प्रिया प्रकाश एक बार फिर अपने उसी एक्सप्रेशन को लेकर सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार ये किसी फिल्म का नहीं बल्कि एक कमर्शियल ऐड का सीन है. प्रिया का वही अंदाज अब एक चॉकलेट ब्रांड के ऐड में नजर आ रहा है. अपने VIRAL अंदाज के साथ प्रिया ने बिग बी के स्टाइल का तड़का लगाया है. दरअसल इसमें एक सीन है जब ग्राउंड पर एक प्लेयर बॉल मांगने प्रिया के पास आता है. इस पर प्रिया कहती हैं कि ‘मैं फेंकी हुई चीजें नहीं उठाती.’ अब प्रिया का ये अंदाज सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. प्रिया के फैन्स इस वीडियो को शेयर कर तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
बता दें कि इंटरनेट सेंसेशन बनने के बाद से प्रिया के पास एंडोर्समेंट प्रोजेक्ट्स की बाढ़ सी लग गई. उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स ऐसे बढ़े कि उन्हें इसी प्लैटफॉर्म पर कमाई का जरिया मिल गया. प्रिया प्रकाश की पॉपुलैरिटी को भुनाने के लिए कंपनियां प्रिया को एक प्रमोशनल पोस्ट के लिए 8 लाख रुपए तक का ऑफर दे रही हैं.