मुंबई । बॉलीवुड के लिए एक बेहद बुरी खबर है। एक्टर इरफान खान के बाद अब मशहूर अदाकारा सोनाली बेंद्रे कैंसर की बीमारी से जूझ रही हैं। एक्ट्रेस ने खुद ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। सोनाली ने बताया है कि उन्हें हाई-ग्रेड कैंसर हुआ है और वह इसका इलाज न्यूयॉर्क में करा रही हैं। सोनाली अभी जी टीवी के शो इंडिया ड्रामेबाज में विवेक ओबेरॉय और ओमंग कुमार के साथ शो की जज के रूप में भी नज़र आ रही थीं। उन्होंने कुछ एपिसोड की शूटिंग भी पूरी कर ली थी।सोनाली ने कुछ दिनों पहले इंस्ताग्राम पर शो के सेट की तस्वीर भी शेयर की थी, तब किसी को नहीं पता था कि सोनाली इस बीमारी से जूझ रही हैं।
सोनाली बेंद्रे ने बुधवार को एक भावुक पोस्ट में लिखा- ”कभी-कभी, जब आप जिंदगी से कम से कम की उम्मीद करते हैं तो जीवन आपको एक कर्वबॉल फेंक देता है. मुझे हाल ही में हाईग्रेड कैंसर हुआ. हम इसे पहले स्पष्ट रूप से नहीं देख पा रहे थे. एक अजीब से दर्द की शिकायत के बाद कुछ टेस्ट में कैंसर होने का खुलासा हुआ. मेरे परिवार और करीबी दोस्त मेरे चारों तरफ हैं जो मुझे बेस्ट सपोर्ट दे रहे हैं.’
बता दें कि कुछ दिनों पहले जब मुंबई में शो की प्रेस लॉन्चिंग से भी नदारद थीं और मीडिया में इस बात को लेकर चर्चा भी थी। तब यह जानकारी दी गई थी कि वह देश से बाहर हैं, जबकि इंडिया ड्रामेबाज के हर सीजन में वह इसके प्रमोशन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती थीं।