मुंबई ।रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ शुक्रवार यानी 29 जून को रिलीज हुई थी । वीकेंड में ही फिल्म ने 120 करोड़ की कमाई कर ली है । फिल्म ने रविवार को 46 करोड़ रुपए कमाकर बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी । अपनी कमाई से फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं । ‘संजू’ ने शुक्रवार को 34.75 करोड़, शनिवार को 38.60 करोड़ और अब रविवार को 46.71 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया । इसी के साथ ‘संजू’ ने ‘बाहुबली 2’ जैसी बड़ी फिल्म को पीछे छोड़ दिया । ‘संजू’ ‘बाहुबली 2’ को पछाड़ते हुए सिंगल डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है। ‘बाहुबली 2’ ने तीसरे दिन यानी रविवार को 46.50 करोड़ रुपए कमाए थे । वहीं ‘संजू’ ने 46.71 करोड़ कमाकर रिकॉर्ड बनाया है ।
सलमान खान की ‘रेस 3’ तो ‘संजू’ के आगे टिक भी नहीं पाई । ‘संजू’ का रिकॉर्ड तोड़ना आने वाली फिल्मों के लिए बहुत मुश्किल होने वाला है । इतना ही नहीं ‘संजू’ पहले ही दिन 34.75 करोड़ कमाकर साल की सबसे बड़ी ओपनर बन चुकी है । बता दें कि ‘संजू’ से पहले ‘पद्मावत’ ने वीकेंड पर 114 करोड़, ‘रेस 3’ ने 106.47 करोड़, ‘बागी 2’ ने 73.10 करोड़ और ‘रेड’ ने 41.01 करोड़ रुपए कमाए थे । इसके अलावा रणबीर कपूर की इस फिल्म ने तीनों खानों की ‘दंगल’, ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘रईस’ जैसी फिल्मों को धूल चटा दी है ।
‘संजू’ फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई जारी है। लोगों में ‘संजू’ फिल्म का क्रेज कितना ज्यादा है इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि रिलीज के तीन बाद भी फिल्म की एडवांस बुकिंग जारी है। इस फिल्म ने महज तीन दिन में ही 112 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। पहले दिन 34.75 की कमाई करते हुए संजू साल 2018 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनी। आज हम आपको उन 5 फिल्मों के बारें में बताएंगे जिन्होंने पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई की।