रायपुर । सी एम रमन सिंह ने आज अस्पताल में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी से मुलाकात की। निमोनिया की वजह से अजीत जोगी काफी दिनों से राजधानी के एक निजी अस्पताल की ICU में भर्ती है। मुख्यमंत्री रमन सिंह आज शाम अस्पताल पहुंचे और अजीत जोगी की तबीयत की जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अजीत जोगी से मिलकर उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना भी की। मुख्यमंत्री ने हाथ पकड़कर अजीत जोगी से कहा कि – वो जल्द ही स्वस्थ्य हो जायेंगे। इस दौरान विधायक अमित जोगी और रेणु जोगी भी अस्पताल में ही मौजूद थी।
इससे पहले आज दोपहर देश के प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डाक्टर अवधेश बंसल ने आज अजीत जोगी की गहन जांच की थी। डाक्टर अवधेश बंसल ने अजीत जोगी की तबीयत में पहले से सुधार पाया है, लेकिन अभी आईसीयू में ही भर्ती रहने देने की सलाह दी है। अभी अजीत जोगी का इलाज डाक्टर संदीप दवे और गिरीश अग्रवाल की देखरेख में चल रहा है।
डाक्टर बंसल ने अजीत जोगी की जाँच करने के उपरांत डॉक्टर संदीप दवे और डॉक्टर गिरीश अग्रवाल की टीम की देख-रेख में चल रहे श्री जोगी के इलाज और स्वास्थ-सुधार पर संतोष व्यक्त किया । संक्रमण की संभावनाओं को रोकने की दृष्टि से डॉक्टरों ने अजीत जोगी को फ़िलहाल ICU में रखकर उपचार करने की सलाह दी है।