रायपुर ।राजधानीरायपुर में खनिज माफियाओं ने पुलिस और खनिज अधिकारियों के सामने पत्रकार पर हमला कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। खनिज माफिया अब तो वो खुलेआम गुंडई पर उतर आये हैं। आज सरेराह खनन माफियाओं ने पत्रकार व्यास मुनि पर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया। चौकाने वाली बात ये कि ये पूरी करतूत पुलिस और खनिज विभाग के अफसरों की मौजूदगी में हुई। माफियाओं की दादागिरी का इससे बड़ा उदाहरण और क्या होगा कि पुलिस और माइनिंग विभाग के लोगों को खुद ही छुप जाना पड़ गया। वैसे खनिज माफियाओं की दबंगई किसी से छुपी नहीं है….लेकिन आज दोपहर खनिज माफियाओं ने जो तांडव मचाया वो पुलिस पर भी सवाल है और खनिज विभाग के भी मुंह पर तमाचा। दरअसल आज संकरी के करीब पत्रकार व्यास मुनि अपनी कार से जा रहे थे, इस बीच सामने से मुरूम से लदा ट्रक आ रहा था। ट्रक के साइड ना देने की वजह से पत्रकार की कार पलट गयी। इस घटना के बाद जब व्यास मुनि ने ट्रक ड्राइवर को साइड नहीं दिये जाने को लेकर सवाल पूछा, तो वो गाली-गलौज और धमकी देने लगा। ट्रक में अवैध मुरूम देख इस बात की शिकायत व्यास मुनि ने माइनिंग विभाग के अफसर और पुलिस को भी दे दी। पुलिस और माइनिंग विभाग इस मामले में कार्रवाई कर ही रही थी कि अफरोज नाम के एक युवक अपने 10-12 गुंडों के साथ वहां पहुंच गया और पुलिस और माइनिंग विभाग के अफसरों की मौजूदगी में व्यास मुनी को खनिज माफिया के गुंडों ने जमकर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। यही नहीं उनकी कार को भी गुंडों ने तोड़ दिया।घटना की एफआईआर विधानसभा थाने में भी की गयी है। इस घटना में व्यास मुनि के हाथ-पैर और चेहरे पर गंभीर चोट आयी है। इस मामले में विधानसभा पुलिस नेअभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है।देर शाम सी एस पी भी थाने पहुचे पत्रकार पर हमला मामले पर जांच करना बताया ।