रायपुर। सुकमा में नक्सलियों ने विद्युत सब स्टेशन को ब्लास्ट कर उड़ा दिया है। सब स्टेशन आंध्र प्रदेश के सरवेला गांव से सटा हुआ है। 40 की संख्या में मौजूद नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। सब स्टेशन में धमाके के बाद नक्सलियों ने आसपास बैनर-पोस्टर्स भी फेंका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जगलपुर दौरे से पहले और उसके बाद नक्सलियों ने कई वारदातों को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने मोदी के दौरे से पहले कई वाहनों में आग के हवाले किया था। तो वहीं फोर्स से भरी बस को उड़ाया था, जिसमें कई जवान शहीद हो गए थे। मोदी के दौरे के बाद भी नक्सली शांत नहीं और अपनी नापाक मंसूबो में कामयाब हो रहे है।