रायपुर। फर्जी बैंक अकाउंटेंट बनकर एटीएम फ्राड करने वाले एक आरोपी को रायपुर क्राइम ब्रांच पुलिस ने बिहार के पूर्णिया जिले से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है जैनम विहार कालोनी में रहने वाले अब्राहम तिर्की के पास 22 जनवरी को एक फोन आया जिसमें आरोपी ने खुद को बैंक कुनकुरी स्टेट बैंक अकाउंटेंट बताया और उनसे कहा कि उनका खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं है. आरोपी नेआधार से खाता लिंक नहीं करने पर एटीएम ब्लॉक होने का झांसा देकर उनसे उनका आधार नंबर और एटीएम कार्ड का नंबर हासिल कर लिया.दूसरे दिन भी आरोपी ने तिर्की को फोन कर उनसे कहा कि उनका रायगढ़ का बैंक खाता भी आधार से लिंक नहीं है उसका भी आधार नंबर और एटीएम कार्ड का नंबर व्हाट्सअप करने के लिए कहा.जिस पर पीड़ित को आरोपी पर संदेह हुआ और उसने अपना बैंक खाता का मिनी स्टेटमेंट निकाला. मिनी स्टेटमेंट चेक करने पर उसने पाया कि 4 बार में उसके खाते से 55 हजार से ज्यादा रुपयों को निकाल लिया गया है. जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत टिकरापारा थाना में की.पुलिस ने इस मामले पर क्राइम ब्रांच पुलिस ने बेहद ही संजीदा तरीके से मामले पर विवेचना कर आरोपी कुंदन कुमार को बिहार के पूर्णिया जिले से जाल बिछा कर पकड़ने में सफलता हासिल की ।