रायपुर- शहर में बढ़ती अपराध की वारदात ने एक बार फिर से लोगो का जीना हराम कर दिया है। कल रायपुर में लगातार 3 ऐसी घटना घटी जो बताती है की चोर कितने सक्रीय हो गए है। धरसीवां के सांकरा निको मेन रोड़ के सामने स्थित दुकान में कल चोर ने शटर तोड़कर दुकान से लगभग डेढ़ लाख की चोरी को अंजाम दिया। उसी के साथ दूसरी चोरी उस घर में हुई जब पूरा परिवार घर के मुखिया की मौत के कार्यक्रम के लिए गांव गया हुआ था।
बताया जा रहा है कि राजश्री गांगुली सिचाई विभाग में क्लर्क के पद पर पदस्थ है..और अपने पति कमलेश गांगुली के देहांत के बाद आयोजित कार्यक्रम में अपने ग्राम सारागांव गयी हुई थी. तब सरकारी मकान का पीछे का दरवाजा तोड़कर चोर 1 सोने का नेकलेस,2 सोने की चेन समेत करीब 1 लाख रुपये का माल ले उड़े घटना के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस और डॉग स्क्वायड समेत FSL की टीम मौके पर मौजूद है।