रायपुर । नवजात बच्चों के सौदागरों हर दिन हैरान करने वाले खुलासे हो रहे हैं। खुलासा हुआ है कि अब तक 5 से 6 बच्चों को बच्चों के सौदागरों का ये गिरोह बेच चुका है। इस गिरोह में डाक्टर शानू मसीह, एक महिला नंत्री, नर्स सहित 4 लोग शामिल थे। हालांकि उनमें से सिर्फ 4 बच्चों का ही पता चल पाया है। हालांकि पुलिस का मानना है कि इनलोगों ने 5 से 6 बच्चे बेचे हैं।
जानकारी के मुताबिक बेचे गये बच्चे की कीमत डेढ़ लाख से ढ़ाई लाख तक होती थी, कमाल की बात ये है कि डाक्टर शानू मसीह और उनके गैंग के लोगों के द्वारा बच्चे के खरीददार को इस बात का ठोस आश्वासन दिया जाता था कि उन्हें एडोप्शन की पूरी फार्मिल्टी के साथ दिया जायेगा, ताकि आने वाले दिनों में और दिक्कत ना आये।
इस एवज में और भी पैसे वसूले जाते थे। अभी तक चार बच्चे को बेचे जाने की बात डाक्टर शानू मसीह ने कबूल की है, जिनमें एक को उड़ीसा में एक बड़े कारोबारी को करीब सवा दो लाख रुपये में बेचा गया था, जबकि दो बच्चे को अंबिकापुर में और एक बच्चे को हाल ही में रायपुर में बेचा गया था। इन कारगुजारियों में ये गैंग करीब 3 साल से लिप्त था।
उन चारों की डिटेल के आधार पर पुलिस अब आगे की जांच कर रही है, हालांकि बच्चा खरीदने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की जायेगी या फिर उन्हें भी अभियुक्त बनाया जायेगा, इस मामले में अभी पूरी डिटेल नहीं मिल पायी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में सभी का बयान दर्ज कराया जायेगा, उसके बाद कार्रवाई की प्रक्रिया बढ़ायी जायेगी।