भानुप्रतापपुर। नक्सल मोर्च पर तैनात जवानों ने एक बार फिर नक्सलियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया है। जवानों को नुकसान पहुचाने के नीयत से नक्सलियों के लगाए गए 4 किलो के आईईडी बम को जवानों ने बरामद कर निष्क्रिय कर दिया है। अन्तागढ़ एसडीओपी पीपुलेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है।
जिले के धुर नक्सल प्रभावित ताड़ोकी क्षेत्र के साल्हेभाट मार्ग पर नक्सलियो ने जवानों को नुकसान पहुचाने की नीयत से 4 किलो का आईईडी बम प्लांट किया था। इसकी जानकारी सर्चिंग के दौरान बीएसएफ और जिला पुलिस के जवानों को हुई। इसके बाद जवानों ने बीडीएस की टीम की मदद से बम को सावधानीपूर्वक बाहर निकाला और उसे ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर दिया।