
रायपुर । बेरोजगार युवकों को अपनी अश्लील विडियो देती थी और बाद में उन्हें नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखो रूपए ऐंठ लेती थी ।पुलिस ने महिला के साथ उसके पति और बॉस को भी गिरफ्तार कर जेल दाखिल करवाया है।
देवेन्द्र नगर पुलिस ने राजधानी के आसपास के इलाको के करीब दो दर्जन बेरोजगारों की शिकायत पर आज शालिनी वर्मा, उसके पति रूपेंद्र वर्मा और बॉस बी बी राव को गिरफ्तार किया है ।बीबी राव देवेन्द्र नगर में एन्क्लेव ग्रुप नाम से ऑफिस चलाता था ।यहाँ शालिनी और रूपेंद्र काम किया करते थे ।ऑफिस में जब भी कोई युवक आता तब शालिनी उससे दोस्ती कर उन्हें अपना अश्लील विडियो दिया करती थी । इसके बाद वह युवको को मंत्रालय समेत अन्य सरकारी दफ्तरों में नौकरी लगाने का झांसा देकर रकम ठग लेते थे । इस प्रकार उन्होंने करीब दो दर्जन युवको से 20 लाख की अधिक की ठगी कर ली थी । आरोपियों ने बेरोजगारों को फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिया था | जब युवको की नौकरी नहीं लगी तब उन्होंने रकम वापस माँगी तो शालिनी ने उन्हें फंसाने की धमकी दी थी ।