रायपुर । राजधानी पुलिस ने शादी का झांसा देकर लगातार युवती से रेप करने वाले छोटे दरोगा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक का नाम एएसआई अरूण कुमार खालको है। जो कि माना के चतुर्थ बटालियन में पोस्टेड है। एएसआई अरूण कुमार खालको 2011 से युवती को अपने साथ रखा हुआ था। युवती युवक के साथ लोधीपारा में रहती है और रायपुर से पीएचडी कर रही है। आरोपी युवक लिव एन रिलेशन में रह रही लड़की को धोका देते हुये 12 तारीख को एक अन्य लडकी के साथ आर्य समाज में शादी कर ली। जिसकी जानकारी साथ रह रही लडकी को हुई।
पीडित लड़की ने आरोपी एएसआई के लिखाफ पंडरी थाना में रेप की रिपोर्ट दर्ज करायी है। मामले में पंडरी थाना टीआई का कहना है कि शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।