नयी दिल्ली। एक लुटेरे और उसकी कथित बहन को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह शातिर भाई-बहन की जोड़ी अलग-अलग शहर में लड़कियों को शादी के नाम पर फंसाते थे और फिर उनसे करोड़ों रुपए ऐंठकर चंपत हो जाते थे। दोनों आरोपित अगल-अलग शहर में मेट्रिमोनियल साइट से नंबर लेकर लड़कियों को शादी के झांसे में फंसाकर करोड़ों रुपये ठग चुके हैं। आरोपित दूल्हा लड़कियों को बताता था कि वह एक न्यूज चैनल का डायरेक्टर है और उसकी सैलरी में 20 लाख रुपये प्रतिमाह है।
वहीं दूसरी तरफ उसकी कथित बहन खुद को कैंसर का मरीज बताते हुए भाई के लिए लड़कियों को शादी के लिए राजी करती थी।पिछले साल अप्रैल माह में ये दोनों एक नर्स से नोएडा में 40 लाख रुपये ठगी कर फरार हो गए थे। बता दें कि इस तरह लड़कियों को शादी का झाँसा देकर इस शख्स ने कई सारी शादियाँ की थीं। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने नोएडा में दिल्ली की एक नर्स से संपर्क कर खुद को नोएडा की एक न्यूज कंपनी का मालिक बताते हुए 18 अप्रैल 2017 को शादी कर ली। जिसके बाद उसे 10 दिनों तक कश्मीर में घुमाने के बाद पीड़िता की मां के रिटायरमेंट में मिले 40 लाख को लेकर फरार हो गया। आरोपी को सेक्टर-71 रेड लाइट से गिरफ्तार किया।
एसएसपी अजयपाल शर्मा के मुताबिक पीड़ित नर्स ने इस मामले की शिकायत नोएडा सेक्टर-24 थाने में की थी. इन लुटेरों ने भोपाल में भी न्यूज कंपनी का दफ्तर खोला था और एक बनारस की महिला से लाखों की ठगी की थी