रायपुर। राजधानी में दो नाबालिगो का एक प्रेमी युगल से सुनसान इलाके में क्यों बैठे हो पूछना भारी पड़ गया। चाकू से हमला कर पूछने वाले को घायल कर फरार हो गए। देर रात शैलेन्द्र नगर इलाके में गार्डन के पास अंधेरे में एक प्रेमी-प्रेमिका अपनी एक्टीवा पर बैठे थे कि पास से कपुर होटल के पास रहने वाले 17 साल और 15 साल के नाबालिग ने अंधेरे में क्यो बैठे हो पूछा इसी बात पर दोनो अज्ञात प्रेमी-प्रेमिका आगबबुला हो गये और दोनो नाबालिगों के साथ जमकर मारपीट की।युवक ने चाकू से एक नाबालिग के पेट,छाती और कमर समेत शरीर पर करीब 4-5 वार किये जिससे वो बेहोश होकर गिर गया और अज्ञात प्रेमी-प्रमिका मौके से फरार हो गयेजिसके बाद दोनो घायलों को इलाके के स्थानीय निवासियो ने गंभीर हालत में अंबेडकर अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसकी हालत स्थिर लेकिन चिंताजनक बताई जा रही है। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अज्ञात युवक-युवती की तलाश शुरू कर दी है।