बिलासपुर । पुलिस ने मल्हार शराब दुकान में चोरी का खुलासा किया है। चोरी करने वाले सभी आरोपी दुकान के प्लेसमेन्ट ठेके के सैल्समैन निकले। सभी आरोपियों को अलग अलग ठिकाने से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की सात लाख रूपयों में से 6 लाख से अधिक रूपयों को बरामद भी कर लिया है।मल्हार शराब दुकान से सात लाख की अधिक रूपयों की चोरी के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। छठवां आरोपी अभी भी फरार है। मल्हार शराब दुकान सुपरवाइजर संजय तिवारी ने चोरी की जानकारी रात्रि को मस्तूरी थाना प्रभारी को दी। संजय ने बताया कि हरेली त्योहार होने कारण रकम जमा नहीं किया जा सका। 11 अगस्त की रात्रि को 9,10 और 11 अगस्त की बिक्री रकम सात लाख से अधिक रूपयों को पंखे के पुठ्ठे में भरकर दुकान में रखा गया। पुठ्ठे को ऊपर से शराब के कैरेट से दबा दिया गया। इस दौरान दुकान में काम करने वाले अन्य छः लोग भी मौजूद थे।
पुलिस ने संदेह के आधार पर रात्रि को ही पूछताछ कार्रवाई शुरू कर दी। पूछताछ के दौरान सेल्समैन बुधेश्वर की भूमिका संदिग्ध नजर आयी। कड़ाई से पूछताछ करने पर बुधेश्वर टूट गया। उसने बताया कि चोरी की घटना को अंजाम अपने साथियों के साथ मिलकर दिया है।बुधेश्वर ने बताया कि चोरी की घटना को अंजाम सेल्समैन विश्वजीत अनंत,दिग्विजय सुमन,मोटू ऊर्फ शैलेन्द्र सतनामी,धर्मेन्द्र खाण्डेकर और चंदर के साथ मिलकर दिया। एडिश्नल एसपी ने बताया कि पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को तत्काल घेराबंदी कर खूंटाघाट रतनपुर,मोहतरा मस्तूरी,राजकिशोर नगर बिलासपुर, टेकारी मस्तूरी से धर दबोचा गया। गिरफ्तारी के बाद सभी सेल्समैनों से अलग-अलग पूछताछ हुई। पूछताछ के दौरान आरोपियों पर मनौवैज्ञानिक दबाव भी बनाया गया। सबी ने अलग अलग पूछताछ में अपराध को स्वीकार किया। इसके बाद घटना में उपयोग किए गए दो मोटरसायकल को जब्त किया गया। पांच मोबाइल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। सभी आरोपियों के पास से चोरी की रकम 7 लाख 23 हजार 4 सौ 60 में से 6 लाख 61 हजार,250 रूपए जब्त कर लिए हैं। छठवां आरोपी चंदर अभी भी पुलिस पकड़ से दूर है।