रायपुर । राजधानी के पंडरी इलाके में आज सुबह एक महिला की अज्ञात हत्यारे ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात सुबह करीब 6 से साढ़े छह बजे के आसपास की बतायी जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक पंडरी इलाके के आदर्श नगर में एक महिला अपने दो बच्चे के साथ रहती थी, तभी किसी ने अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गयी।
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तब पुलिस को दी, जब खून की धार को लोगों ने घर के बाहर बहते हुए पाया। इस सूचना के बाद तत्ताल पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। इधर पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम और स्थानीय पुलिस डाग स्कावायड के साथ मौके पर पहुंची हुई है। पुलिस को मौका ए वारदात से जो सुराग हासिल हुए हैं, उसी के आधार पर पुलिस आगे की जांच कर रही।
महिला काफी वक्त से अपने पति से अलग रहती थी, महिला के दो बच्चे है जो उसके साथ ही रहते हैं। पुलिस इस मामले में मृतका के पति से भी पुछताछ करेगी। इधर घटना के बारे में पुलिस अभी कुछ भी बोलने से बच रही है। पंडरी के थाना प्रभारी ने बाताया कि जांच जारी है और अभी घटना के बारे में कुछ भी बोल पाना मुश्किल है। इस मामले की जांच पुलिस के आला अधिकारियों के निर्देश पर जारी है।पुलिस सड़क पर वाहनों की जांच पड़ताल भी कर रही है।