बालोद। 2 साल के बच्चे का अपहरण कर फिरौती मांगने वाले मुख्य आरोपी समेत पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर अपहरण में प्रयुक्त बाईक और दो मोबाइल जब्त कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना 14 जनवरी 2017 की है। इस दिन बालोद के डौंडीलोहारा में रहने वाले दिलीप भंसाली के 2 साल के बेटे का अज्ञात बाईक सवार आरोपियों ने अपहरण कर लिया, घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, परिजनों ने आरोपियों के बड़गांव की ओर भागने की बात कही, पुलिस नाकेबंदी कर उनकी तलाश कर रही थी, साथ ही परिजन भी उनकी तलाश में थे, चारो ओर से घिरे आरोपी बच्चे को बड़गांव के पारीनाला के पास छोड़कर भाग निकले। घटना के बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। एडिशनल एसपी जे आर ठाकुर ने बताया, कि इस मामले में शक के आधार पर संबलपुर में रहने वाले नितिन जैन और विक्रम तिवारी से पूछताछ की गई, तो उन्होंने घटना को अंजाम देने की बात कबूल की। आरोपियो ने बताया, कि उन्होंने 3 लाख का कर्ज लिया था, जिसकी रकम वे नही दे पा रहे थे, तो उन्होंने बच्चे का अपहरण कर 10 लाख की फिरौती मांगने का प्लान बनाया था, लेकिन पुलिस के आगे उनकी नही चली, और उनकी प्लानिंग फेल हो गई।