सूरजपुर । छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले के भतीजे की गुंडागर्दी ,पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमले के बाद अब गृह मंत्री रामसेवक पैकरा के भतीजे के नाबालिग युवती के यौन शोषण का मामला सामने आया है। यौन शोषण की शिकार युवती रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने से लेकर आला अधिकारियों का चक्कर काटती रही। लेकिन, मामला चूकि गृह मंत्री से जुड़ा था, इसलिए पुलिस ने कार्रवाई करने की बजाए युवती पर दबाव डालकर समझौता करा दिया। हालांकि, सूरजपुर के पुलिस अधीक्षक गिरिजाशंकर जायसवाल ने कहा है कि युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अनाचार का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।
यह मामला चार साल पुराना बताया जा रहा है। तब युवकी नाबालिग थी। उसने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि चेंद्रा हाईस्कूल में पढ़ने के दौरान शमोध पैकरा से उसकी मुलाकात हुई थी। मंत्री के भतीजे ने कहा कि उससे प्रेम करता है, और शादी करना चाहता है। शमोध पैकरा ने उसे शादी का झांसा देकर लगातार उसका यौन शोषण करता रहा। जब भी मैं शादी की बात करती, वह टाल देता कि तुम अभी नाबालिग हो, बालिग होने पर शादी कर लूंगा।
पुलिस ने बताया कि युवती गर्भवती हो गई तो शमोध ने गर्भपात करने के लिए दवाब डाला। लेकिन, उसने इंकार कर दिया। बाद में युवती ने एक बच्ची को जन्म दिया। बेटी होने के बाद भी शमोध पैकरा अपने और अपने रिश्तेदारों के घर ले जाकर उसका दैहिक शोषण करता रहा। लेकिन, पिछले साल एसईसीएल में नौकरी लगने के बाद वह अचानक शादी से मुकर गया।
इसकी शिकायत लेकर युवती जब चेंद्रा थाने पहुंची तो पुलिस ने गृह मंत्री के रिश्तेदार का मामला बताते कार्रवाई करने से हाथ खडा कर दिया। और-तो-और पुलिस ने युवती पर दबाव डालकर मंत्री के भतीजे के साथ समझौता करा दिया कि युवती अब इसकी कहीं शिकायत नहीं करेगी। मगर यह गृह मंत्री के भतीजे की यह चाल थी। समझौते के तुरंत बाद शमोध पैकरा ने दूसरी लड़की से शादी कर ली।
इसके बाद युवती फिर चेंद्रा थाने पहुंची। लेकिन, पुलिस ने साफ जवाब दे दिया कि वह कोई कार्रवाई नहीं कर सकती। इसके बाद पीड़िता महीने भर तक पुलिस अधिकारियों के चौखट पर दस्तक देती रही। जब विधानसभा का मानसून सत्र प्रारंभ हुआ तो पुलिस को लगा अपराध दर्ज नहीं हुआ तो बखेड़ा मच जाएगा, चेंद्रा थाने ने अपने मंत्री के भतीजे के खिलाफ 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। लेकिन, अभी तक कार्रवाई के नाम पर शून्य है। अलबत्ता, युवती के परिजनों पर पुलिस और मंत्री के करीबी लोग दबाव डाल रहे हैं कि वह केस वापस ले लें। पीड़िता की मां का कहना है, उसके परिवार पर मानसिक दबाव बनाया जा रहा है।
RO NO: 12111/53![]() |
RO.NO.12059/59![]() |
![]() |
R.O.NO.12078/49![]() |
![]() |
R.O.NO.12111/53![]() |
![]() |
![]() |
R.O.NO: D15089/23
R.N.12441/147
सूरजपुर । छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले के भतीजे की गुंडागर्दी ,पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमले के बाद अब गृह मंत्री रामसेवक पैकरा के भतीजे के नाबालिग युवती के यौन शोषण का मामला सामने आया है। यौन शोषण की शिकार युवती रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने से लेकर आला अधिकारियों का चक्कर काटती रही। लेकिन, मामला चूकि गृह मंत्री से जुड़ा था, इसलिए पुलिस ने कार्रवाई करने की बजाए युवती पर दबाव डालकर समझौता करा दिया। हालांकि, सूरजपुर के पुलिस अधीक्षक गिरिजाशंकर जायसवाल ने कहा है कि युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अनाचार का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।
यह मामला चार साल पुराना बताया जा रहा है। तब युवकी नाबालिग थी। उसने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि चेंद्रा हाईस्कूल में पढ़ने के दौरान शमोध पैकरा से उसकी मुलाकात हुई थी। मंत्री के भतीजे ने कहा कि उससे प्रेम करता है, और शादी करना चाहता है। शमोध पैकरा ने उसे शादी का झांसा देकर लगातार उसका यौन शोषण करता रहा। जब भी मैं शादी की बात करती, वह टाल देता कि तुम अभी नाबालिग हो, बालिग होने पर शादी कर लूंगा।
पुलिस ने बताया कि युवती गर्भवती हो गई तो शमोध ने गर्भपात करने के लिए दवाब डाला। लेकिन, उसने इंकार कर दिया। बाद में युवती ने एक बच्ची को जन्म दिया। बेटी होने के बाद भी शमोध पैकरा अपने और अपने रिश्तेदारों के घर ले जाकर उसका दैहिक शोषण करता रहा। लेकिन, पिछले साल एसईसीएल में नौकरी लगने के बाद वह अचानक शादी से मुकर गया।
इसकी शिकायत लेकर युवती जब चेंद्रा थाने पहुंची तो पुलिस ने गृह मंत्री के रिश्तेदार का मामला बताते कार्रवाई करने से हाथ खडा कर दिया। और-तो-और पुलिस ने युवती पर दबाव डालकर मंत्री के भतीजे के साथ समझौता करा दिया कि युवती अब इसकी कहीं शिकायत नहीं करेगी। मगर यह गृह मंत्री के भतीजे की यह चाल थी। समझौते के तुरंत बाद शमोध पैकरा ने दूसरी लड़की से शादी कर ली।
इसके बाद युवती फिर चेंद्रा थाने पहुंची। लेकिन, पुलिस ने साफ जवाब दे दिया कि वह कोई कार्रवाई नहीं कर सकती। इसके बाद पीड़िता महीने भर तक पुलिस अधिकारियों के चौखट पर दस्तक देती रही। जब विधानसभा का मानसून सत्र प्रारंभ हुआ तो पुलिस को लगा अपराध दर्ज नहीं हुआ तो बखेड़ा मच जाएगा, चेंद्रा थाने ने अपने मंत्री के भतीजे के खिलाफ 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। लेकिन, अभी तक कार्रवाई के नाम पर शून्य है। अलबत्ता, युवती के परिजनों पर पुलिस और मंत्री के करीबी लोग दबाव डाल रहे हैं कि वह केस वापस ले लें। पीड़िता की मां का कहना है, उसके परिवार पर मानसिक दबाव बनाया जा रहा है।
RO NO: 12111/53![]() |
RO.NO.12059/59![]() |
![]() |
R.O.NO.12078/49![]() |
![]() |
R.O.NO.12111/53![]() |
![]() |
![]() |