बिलासपुर। तखतपुर में चोवादास खांडेकर के दो बेटों ने गुंडागर्दी करते हुए पेट्रोलिंग पार्टी में निकली पुलिस पर हमला बोल कर सब इंस्पेक्टर की वर्दी फाड़ डाली। एसआई को बचाने आए कांस्टेबलों की पिटाई कर गुप्तांग में लात मार कर घायल कर दिया ।पुलिस जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पिता चोवादास खाद्य मंत्री पुन्नूराम मोहले के सगे साले हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तखतपुर में कल रात पुलिस पार्टी पेट्रोलिंग में निकली हुई थी। इस दौरान चौक के पास 14-15 लोग खड़े थे। इनमें चोवादास के दो बेटे निक्की खांडेकर और तरूण खांडेकर भी थे। पेट्रोलिंग पार्टी ने उनसे आग्रह किया कि चौक पर वे खड़ा न होएं। लेकिन, सत्ता और शराब के नशे में धुत पूर्व विधायक के बेटे पुलिस कर्मियों से उलझ गए। दोनों ने जीप में बैठे सब इंस्पेक्टर का कालर पकड़कर बाहर खींच लिया कि तुमलोग जानते नहीं हो हमलोग कौन हैं। एसआई को बचाने के लिए जब कांस्टेबल डहरिया बीच में आया तो उसे न केवल गुप्तांग पर जमकर लात मार दिया बल्कि उसे जमकर पिटा भी। एक जवान को दोनों ने इतना मारा कि उसे अस्पताल में भरती कराना पड़ा। तरुण खांडेकर का इतना से भी मन नहीं भरा तो एसआई की वर्दी फाड़ दी। मोबाइल भी लूट लिया। एसआई के ही मोबाइल से कोटा एसडीओपी को फोन धमकी दी कि काम करना है तो ठीक से करों वरना वे मंत्री के रिश्तेदार हैं, उन्हें बड़ा खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहें।
मंत्री के रिश्तेदारों द्वारा पुलिस पार्टी की पिटाई की खबर आग की तरह पूरे जिले में फैल गई। बिलासपुर एसपी के निर्देश पर तुरंत पुलिस पार्टी बनाकर पूर्व विधायक के आवास पर दबिश देकर पूर्व विधायक के दोनों बिगड़ैल बेटो को गिरफ्तार कर लिया। निक्की और तरूण के खिलाफ आईपीसी की धारा 186, 307, 332, 34, 353, 392 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। बता दें, तरूण खांडेकर पूर्व जनपद अध्यक्ष रह चुका है। अभी उसकी पत्नी जनपद अध्यक्ष हैं।
इससे पहले तखतपुर विधायक राजू सिंह क्ष़्ात्री भी होली के समय टीआई के साथ दुर्व्यवहार और धमकी के चलते सुर्खियों में रहे थे। टीआई ने विधायक के कुछ समर्थकों को थाने में बिठा लिया था। इस पर विधायक भड़क गए थे। इसके बाद थानेदार को जान बचाकर भागना पड़ा था। विधायक समर्थकों ने टीआई की कार में भी तोड़-फो़ड़ कर डाली थी।
मंत्री मोहले के रिश्तेदारों ने पुलिस पार्टी पर किया हमला, सब इंस्पेक्टर की वर्दी फाड़ी, कांस्टेबल को मारा लात, गिरफ्तार
RO NO: 12111/53![]() |
RO.NO.12059/59![]() |
![]() |
R.O.NO.12078/49![]() |
![]() |
R.O.NO.12111/53![]() |
![]() |
![]() |
बिलासपुर। तखतपुर में चोवादास खांडेकर के दो बेटों ने गुंडागर्दी करते हुए पेट्रोलिंग पार्टी में निकली पुलिस पर हमला बोल कर सब इंस्पेक्टर की वर्दी फाड़ डाली। एसआई को बचाने आए कांस्टेबलों की पिटाई कर गुप्तांग में लात मार कर घायल कर दिया ।पुलिस जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पिता चोवादास खाद्य मंत्री पुन्नूराम मोहले के सगे साले हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तखतपुर में कल रात पुलिस पार्टी पेट्रोलिंग में निकली हुई थी। इस दौरान चौक के पास 14-15 लोग खड़े थे। इनमें चोवादास के दो बेटे निक्की खांडेकर और तरूण खांडेकर भी थे। पेट्रोलिंग पार्टी ने उनसे आग्रह किया कि चौक पर वे खड़ा न होएं। लेकिन, सत्ता और शराब के नशे में धुत पूर्व विधायक के बेटे पुलिस कर्मियों से उलझ गए। दोनों ने जीप में बैठे सब इंस्पेक्टर का कालर पकड़कर बाहर खींच लिया कि तुमलोग जानते नहीं हो हमलोग कौन हैं। एसआई को बचाने के लिए जब कांस्टेबल डहरिया बीच में आया तो उसे न केवल गुप्तांग पर जमकर लात मार दिया बल्कि उसे जमकर पिटा भी। एक जवान को दोनों ने इतना मारा कि उसे अस्पताल में भरती कराना पड़ा। तरुण खांडेकर का इतना से भी मन नहीं भरा तो एसआई की वर्दी फाड़ दी। मोबाइल भी लूट लिया। एसआई के ही मोबाइल से कोटा एसडीओपी को फोन धमकी दी कि काम करना है तो ठीक से करों वरना वे मंत्री के रिश्तेदार हैं, उन्हें बड़ा खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहें।
मंत्री के रिश्तेदारों द्वारा पुलिस पार्टी की पिटाई की खबर आग की तरह पूरे जिले में फैल गई। बिलासपुर एसपी के निर्देश पर तुरंत पुलिस पार्टी बनाकर पूर्व विधायक के आवास पर दबिश देकर पूर्व विधायक के दोनों बिगड़ैल बेटो को गिरफ्तार कर लिया। निक्की और तरूण के खिलाफ आईपीसी की धारा 186, 307, 332, 34, 353, 392 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। बता दें, तरूण खांडेकर पूर्व जनपद अध्यक्ष रह चुका है। अभी उसकी पत्नी जनपद अध्यक्ष हैं।
इससे पहले तखतपुर विधायक राजू सिंह क्ष़्ात्री भी होली के समय टीआई के साथ दुर्व्यवहार और धमकी के चलते सुर्खियों में रहे थे। टीआई ने विधायक के कुछ समर्थकों को थाने में बिठा लिया था। इस पर विधायक भड़क गए थे। इसके बाद थानेदार को जान बचाकर भागना पड़ा था। विधायक समर्थकों ने टीआई की कार में भी तोड़-फो़ड़ कर डाली थी।
RO NO: 12111/53![]() |
RO.NO.12059/59![]() |
![]() |
R.O.NO.12078/49![]() |
![]() |
R.O.NO.12111/53![]() |
![]() |
![]() |