बिलासपुर।पुलिस परिवार के हड़ताल मामले में नेहरू चौक मे ड्यूटी के दौरान सिटी कोतवाली टीआई आर.पी.शर्मा से उलझने वाले प्रधान आरक्षक दिनेश तिवारी को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है। पुलिस परिवार आंदोलन पर नजर रखने के लिए नेहरू चौक में सिटी कोतवाली स्टाफ और टीआई की ड्यूटी लगाई गई थी ।इस दौरान दो महिलाओं को रोककर टीआई ने पुलिस वाहन में बिठा लिया था ।इसका विरोध करने पर प्रधान आरक्षक दिनेश तिवारी और टीआई आरपी शर्मा के बीच तीखी बहस हुई थी। बहस के दौरान दोनों के बीच मारपीट की नौबत तक आ गई थी ,जिस पर मौके में मौजूद अन्य पुलिस अधिकारियों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। दूसरी और पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख को इस संबंध में जानकारी मिलने पर उन्होंने 4 घंटे में ही निलंबित कर दिया।
R.O.NO: D15089/23
R.N.12441/147
बिलासपुर।पुलिस परिवार के हड़ताल मामले में नेहरू चौक मे ड्यूटी के दौरान सिटी कोतवाली टीआई आर.पी.शर्मा से उलझने वाले प्रधान आरक्षक दिनेश तिवारी को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है। पुलिस परिवार आंदोलन पर नजर रखने के लिए नेहरू चौक में सिटी कोतवाली स्टाफ और टीआई की ड्यूटी लगाई गई थी ।इस दौरान दो महिलाओं को रोककर टीआई ने पुलिस वाहन में बिठा लिया था ।इसका विरोध करने पर प्रधान आरक्षक दिनेश तिवारी और टीआई आरपी शर्मा के बीच तीखी बहस हुई थी। बहस के दौरान दोनों के बीच मारपीट की नौबत तक आ गई थी ,जिस पर मौके में मौजूद अन्य पुलिस अधिकारियों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। दूसरी और पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख को इस संबंध में जानकारी मिलने पर उन्होंने 4 घंटे में ही निलंबित कर दिया।
RO NO: 12111/53![]() |
RO.NO.12059/59![]() |
![]() |
R.O.NO.12078/49![]() |
![]() |
R.O.NO.12111/53![]() |
![]() |
![]() |