रायपुर। पुलिस ने अवैध प्लाटिंग कर रोड़ नाली की जमीन बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी द्वारा बोरिया कला स्थित अपनी जमीन को स्वयं नक्शा तैयार कर आरडी बिल्डर्स के पास बेच दिया था। आरोपी नंदकिशोर जमीन का प्लाटिंग कर लोगों को रकबा से अधिक जमीन का विक्रय कर दिया था। आरोपी एक ही खसरा नंबर का बार-बार खरीदी बिक्री में उपयोग करता था । जमीन बिक्री कर ऋण पुस्तिका गुमने की शिकायत करता था । नया ऋण पुस्तिका प्राप्त होने के बाद जमीन की बिक्री कर देता था । आरोपी ने फर्जी तरीके से रास्ता व नाली की जमीन बेच दिया था।