पुलिस ने अरबाज से पूछा कि-
1-सोनू जालान को आप कब से जानते हैं और उससे क्या रिश्ते हैं?
2-सोनू से आपको किसने मिलवाया और पहली बार कब मिले?
3-क्या आपको पता है कि सोनू सट्टेबाज है और पहले भी गिरफ्तार हो चुका है?
4-आपकी सोनू और अन्य सटोरियों के साथ तस्वीर है। क्या उन्हें जानते हैं?
5-क्या आप सोनू से लगातार संपर्क में हैं?
6-आपके और सोनू के बीच कितनी बार और कितने का लेनदेन हुआ?
7-आपने कितनी बार मैच में सट्टा लगाया। हाल में खत्म हुए आईपीएल में भी सट्टा लगाया था?
8-आपके पास सोनू का करीब 3 करोड़ बकाया है। क्या यह सट्टेबाजी का पैसा है?
9-फिल्म जगत के कितने सेलिब्रिटी को आपने सोनू से मिलवाया? आपके कितने मित्र उसे जानते हैं?
10-क्या आपके परिवार के लोग सटोरिये सोनू से आपके रिश्ते के बारे में जानते हैं?
11-क्या आपको पैसे के लिए ब्लैकमेल किया जाता था? कौन धमकाता था?
12-अंतिम बार सोनू से कब मुलाकात हुई थी?
डायरी में अभिनेता अरबाज खान समेत कई बॉलीवुड हस्तियों के नाम
पुलिस ने 15 मई को मुंबई में सोनू के 4 साथियाें की गिरफ्तारी कर सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ किया था। पूछताछ के आधार पर एईसी ने 29 मई को सोनू को धर-दबोचा। सोनू के घर से मिली डायरी में अभिनेता अरबाज खान समेत कई बॉलीवुड हस्तियों, ठेकेदारों और बिल्डरों के नाम दर्ज हैं। इसके बाद पुलिस ने अरबाज खान पर शिकंजा कसा। डायरी में करीब 100 से ज्यादा सटोरियों के मोबाइल नंबर भी इसमें हैं। इसके अलावा शनिवार को एईसी ने फिल्म ‘सरकार’ के प्रोड्यूसर पराग संघवी से भी पूछताछ की। करीब 600 करोड़ रुपये के सट्टेबाजी मामले में जल्द ही डायरी में दर्ज बाकी लोगों को भी तलब किया जाएगा। ज्ञात हो कि सोनू आईपीएल में सट्टेबाजी रैकेट का सबसे बड़ा नाम है। उसने अपने बयान में अंडरवर्ल्ड से संबंधों की जानकारी दी है। इससे पुलिस को संदेह है कि क्या अरबाज खान को ब्लैकमेल कर पैसे लिए गए। हालांकि, एंटी एक्सटॉर्शन सेल के मुखिया वरिष्ठ इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा का कहना है कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।