दुर्ग .हुक्का बार की आड़ नबालिगों को नशे के शौकीन बनाने का शर्मनाक खुलासा हुआ है। दुर्ग पुलिस ने आज जब दो हुक्का बार में दबिश देने पहुंची, तो नजार देख सन्न रह गयी, क्योंकि वहां हुक्के का कश लगाते कई नाबालिग भी नजर आये। दुर्ग पुलिस ने आज भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र में दो हुक्का बारों पर कार्यवाही की। पुलिस जब क्लाउड नाइट और वीआईपी कैफे में छापा मारने पहुंची, तो वहां कई नाबलिग बच्चे हुक्का पीते पकड़े गये। इस मामले में हुक्का बार संचालक को गिरफ्तार किया गया है। जिनकी गिरफ्तारी की गयी है, उनमें आकाशगंगा स्थित ढिल्लन काम्प्लेक्स क्लाउड नाइट के संचालक प्रवेश शुक्ला और चन्द्रा-मौर्या टाकिज के पास स्थित वीआईपी के ऋषभ गुप्ता को गिरफ्तार किया है ।
दुर्ग शहर एएसपी शशिमोहन ने बताया कि दुर्ग -भिलाई में अवैध रूप से संचालित हुक्का बारों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों हुक्का बार के संचालक द्वारा नाबलिग बच्चो को हुक्का पिलाने की शिकायत मिली थी जिसके आधार में छापामार कार्यवाही की गई है। हुक्का बार के संचालकों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है ।