Homeक्राइमगरियाबंद फारेस्ट के एस डी ओ 1 लाख घुस लेते रंगे हाथों...

गरियाबंद फारेस्ट के एस डी ओ 1 लाख घुस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

- Advertisement -spot_img

गरियाबंद /रायपुर । फारेस्ट विभाग के SDO को ए सी बी के अफसरों ने जाल बिछा कर 1 लाख रुपये घुस की रकम सहित गिरफ्तार किया है। गरियाबंद के मैनपुर में मनरेगा के भुगतान के एवज में फारेस्ट विभाग के एसडीओ आर पी दुबे ने घूस की ये रकम मांगी थी। जानकारी के मुताबिक उदंती अभ्यारण्य क्षेत्र में हुए मनरेगा के तहत निर्माण कार्य कराया गया था, लेकिन उसका भुगतान लंबे समय से लंबित था। जब लंबित भुगतान के संदर्भ में ठेकेदार ने एसडीओ आरपी दुबे से संपर्क किया, तो उसने रिश्वत की डिमांड की। हालांकि मान मनौव्वल के बाद रिश्वत की रकम एक लाख रुपये तय की गयी। रकम को लेकर भी लगातार दवाब ठेकेदार पर बनाया जा रहा था, जिसके बाद ठेकेदार ने एसीबी ने संपर्क किया। एसीबी ने शिकायत सही पाये जाने के बाद तय रकम देकर ठेकेदार को भेजा। एसडीओ ने रकम लेकर अपने सरकारी आवास पर बुलाया और फिर रकम लेते ही एसीबी की टीम ने एसडीओ को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक यशवंत साहू, ग्राम कसरूडीह, थाना पांडुका, जिला गरियाबंद का निवासी है । वन विभाग द्वारा ग्राम-जांगड़ा में सड़क का विशेष मरम्मत कार्य कराया गया था । यशवंत के अन्तर्गत मुरूम एवं मिट्टी ढुलाई का कार्य किया गया था जिसके एवज में उसे लगभग 17,72,000 रू0 का भुगतान होना था । प्रार्थी ने इसके लिये आरोपी आरपी दुबे, सहायक संचालक, उदंति सीतानदी टाइगर रिजर्व, मैनपुर, जिला गरियाबंद से सम्पर्क किया था तो उसने उपरोक्त राशि का भुगतान करने हेतु कुल 3 लाख रूपये रिश्वत की मांग की और 50,000 रू0 प्राप्त कर लिये । शेष रिश्वत की राशि किश्तों में प्राप्त करने हेतु सहमत हुआ और पहली किश्त 1,00,000 रू0 लेकर दिनंाक 24.05.2018 को अपने मैनपुर स्थित निवास में बुलाया । एसीबी की टीम प्रार्थी के साथ मैनपुर पहुंची । आरोपी ने प्रार्थी से 1,00,000 रू0 प्राप्त किये । एसीबी0 की टीम ने दबिश दी और आरोपी को पकड लिया है ए सी बी की टीम अभी जाच कर रही है ।

- Advertisement -
RO NO: 12111/53
RO.NO.12059/59
R.O.NO.12078/49
R.O.NO.12111/53

R.O.NO: D15089/23

R.N.12441/147

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
Must Read
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

गरियाबंद /रायपुर । फारेस्ट विभाग के SDO को ए सी बी के अफसरों ने जाल बिछा कर 1 लाख रुपये घुस की रकम सहित गिरफ्तार किया है। गरियाबंद के मैनपुर में मनरेगा के भुगतान के एवज में फारेस्ट विभाग के एसडीओ आर पी दुबे ने घूस की ये रकम मांगी थी। जानकारी के मुताबिक उदंती अभ्यारण्य क्षेत्र में हुए मनरेगा के तहत निर्माण कार्य कराया गया था, लेकिन उसका भुगतान लंबे समय से लंबित था। जब लंबित भुगतान के संदर्भ में ठेकेदार ने एसडीओ आरपी दुबे से संपर्क किया, तो उसने रिश्वत की डिमांड की। हालांकि मान मनौव्वल के बाद रिश्वत की रकम एक लाख रुपये तय की गयी। रकम को लेकर भी लगातार दवाब ठेकेदार पर बनाया जा रहा था, जिसके बाद ठेकेदार ने एसीबी ने संपर्क किया। एसीबी ने शिकायत सही पाये जाने के बाद तय रकम देकर ठेकेदार को भेजा। एसडीओ ने रकम लेकर अपने सरकारी आवास पर बुलाया और फिर रकम लेते ही एसीबी की टीम ने एसडीओ को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक यशवंत साहू, ग्राम कसरूडीह, थाना पांडुका, जिला गरियाबंद का निवासी है । वन विभाग द्वारा ग्राम-जांगड़ा में सड़क का विशेष मरम्मत कार्य कराया गया था । यशवंत के अन्तर्गत मुरूम एवं मिट्टी ढुलाई का कार्य किया गया था जिसके एवज में उसे लगभग 17,72,000 रू0 का भुगतान होना था । प्रार्थी ने इसके लिये आरोपी आरपी दुबे, सहायक संचालक, उदंति सीतानदी टाइगर रिजर्व, मैनपुर, जिला गरियाबंद से सम्पर्क किया था तो उसने उपरोक्त राशि का भुगतान करने हेतु कुल 3 लाख रूपये रिश्वत की मांग की और 50,000 रू0 प्राप्त कर लिये । शेष रिश्वत की राशि किश्तों में प्राप्त करने हेतु सहमत हुआ और पहली किश्त 1,00,000 रू0 लेकर दिनंाक 24.05.2018 को अपने मैनपुर स्थित निवास में बुलाया । एसीबी की टीम प्रार्थी के साथ मैनपुर पहुंची । आरोपी ने प्रार्थी से 1,00,000 रू0 प्राप्त किये । एसीबी0 की टीम ने दबिश दी और आरोपी को पकड लिया है ए सी बी की टीम अभी जाच कर रही है ।

- Advertisement -
RO NO: 12111/53
RO.NO.12059/59
R.O.NO.12078/49
R.O.NO.12111/53

R.N.12441/147

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img