आरोपी हरिश चंद्राकर नगर पंचायत अर्जुंदा का अध्यक्ष है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी दुर्ग में है, सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस घटना के बाद से अर्जुंदा में नगर पंचायत अध्यक्ष हरीश चन्द्राकर के खिलाफ काफी आक्रोश देखा गया, जहां आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी को लेकर लगातार मांग की जा रही थी।
गौरतलब है कि 27 मार्च की दरमियानी रात को अर्जुंदा नगर के 8 दुकानों में आगजनी हुई थी, जिसमें लाखों का सामान जलकर खाक हो गया था। हादसे के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर मामले की पड़ताल की तो पाया गया कि आरोपी हरिश चंद्राकर ने जान बुझकर दुकानों में आग लगाया था। खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिसके बाद से आरोपी फरार था।