रायपुर
पुलिस उप निरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल नगर पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी अटल नगर रायपुर के निर्देशानुसार थाना गोबरा नवापारा के नेतृत्व में आज 28 11 2020 को थाना गोबरा नवापारा में प्रथम दिन पान ठेला एवं होटल वालों को आमतौर पर भीड़ एकत्रित होती है। देश दुनिया की चर्चा की की जाती है, ठेला एवं होटल वालों को मीटिंग लेकर साइबर संबंधित अपराध होने से बचाव के लिए क्या करें और क्या ना करें के संबंध में जानकारी बताया गया है, साइबर संगवारी की जिम्मेदारी दी गई है।
जिन्हें आम जनता तक साइबर ठगी से बचने के उपाय व क्या करें और क्या ना करें संबंध में बताने के लिए कहा गया है साइबर ठगी से बचने व लोगों को जागरूक करने के लिए नगर में शासकीय अस्पताल तहसील कार्यालय एवं थाना परिसर में जहां लोगों की भीड़ एकत्रित होती है । वहां फ्लेक्स लगाया गया है साइबर पंपलेट 4000 प्रति अखबारों के माध्यम से घर भेजा जा रहा है, जागरूकता संबंधित ऑडियो रिकॉर्डिंग तैयार कर नगर पालिका नवापारा में सफाई गाड़ियों के माध्यम से ऑडियो टेप चलाने की तैयारी की जा रही है। नवापारा के व्यस्ततम जगह पर स्थित होल्डिंग में साइबर संबंधित होने वाले 3 के संबंध में जागरूकता फ्लेक्सी लगाया जाएगा। लगातार तीन दिवसीय तक थानों के कर्मचारी विभिन्न तरीकों से जागरूकता फैलाने का प्रयास करेंगे। दूसरे दिन दुकानदारों को टारगेट करते हुए सदर रोड वर्क गंज रोड में लोगों को जागरूक करते हुए पांडे चिपकाए जाएगा। तीसरे दिन घनी आबादी में पेट्रोलिंग वाहन के माध्यम से 5 5 मिनट रुकवा कर ध्वनि विस्तारक यंत्र से जागरूकता फैलायेगी।