बिलासपुर । युवती को घर मे काम कराने के नाम पर बंधक बनाकर प्रताड़ित करने के मामले में ASI और उसकी प्रोफेसर पत्नी पर FIR दर्ज किया गया है।
घटना बिलासपुर का है, दरअसल 28 अप्रैल को महिला हेल्पलाइन नंबर पर युवती के साथ बंधक बनाकर मारपीट किये जाने की शिकायत मिली थी। इस शिकायत के आधार पर सखी सेंटर, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर, महिला बाल विकास और सिरगिट्टी थाने की पुलिस एक घर पहुंची, तो वो घर ASI शैलेंद्र सिंह का था। शैलेंद्र सिंह से जब इस मामले में पहले पूछा गया, तो उसने सीधे तौर पर ऐसी किसी लड़की के घर में रूकने या प्रताड़ित करने की बात से इंकार कर दिया। दरवाजा तक भी नहीं खोला।
बाद में पुलिस ने सख्ती दिखायी और दरवाजा तोड़ देने की धमकी तो शैलेंद्र ने दरवाजा खोला, उस दौरान लड़की घर पर ही मिली। लड़की बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। ASI पहले बीजापुर में ही पोस्टेड था, बाद में उसका ट्रांसफर बिलासपुर हो गया। जिसके बाद वो लड़की को लेकर बीजापुर से बिलासपुर आ गया। ASI ने लड़की के परिजनों को भरोसा दिलाया था कि वो उसे पढ़ायेगा, तनख्वाह देगा, परिवार की सदस्य की तरह घर में रखेगा, लेकिन इसके बदले बच्ची की हर दिन पिटाई होती।
हालांकि इस मामले में पहले बच्ची ने शिकायत से इंकार कर दिया था, लेकिन बाद में SP आरिफ शेख ने खुद से बच्ची को बुलवाया और पूरे घटना की जानकारी ली, तो लड़की के शरीर पर जख्म के खूब सारे निशान मिले। लड़की ने डरते-सहमते अपनी आपबीती भी एसपी आरिफ शेख के सामने सुनायी, जिसके बाद SP के निर्देश पर ASI और उसकी पत्नी के खिलाफ अलग धाराओँ के तहत मामला दर्ज किया गया।