रायपुर
शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी का पार्थिव शरीर वायुसेना के विशेष विमान से पहुंचा रायगढ़। शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के साथ हमले में शहीद हुई उनकी धर्मपत्नी अनुजा त्रिपाठी और पुत्र अबीर त्रिपाठी का पार्थिव शरीर भी पहुंचा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने शहीदों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि।
सांसद रायगढ़ श्रीमती गोमती साय, विधायक रायगढ़ प्रकाश नायक, विधायक लैलूंगा चक्रधर सिदार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल, कलेक्टर भीम सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा रायगढ़ शहर के हजारों लोगों ने एयरपोर्ट में शहीदों को दी श्रद्धांजलि। रायगढ़ के रामलीला मैदान में शहरवासियों के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा पार्थिव शरीर।