रायपुर
हिंदी साहित्य की प्रसिद्ध लेखिका मन्नू भंडारी का सोमवार को निधन हो गया. वह 90 वर्ष की थीं. उनका जन्म मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के भानपुरा गांव में 3 अप्रैल, 1939 को हुआ था. ‘महाभोज’ और ‘आपका बंटी’ जैसी कालजयी रचनाओं ने उनकी पहचान बनाई थी. हालांकि, अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि लेखिका के निधन की वजह क्या रही है. उनकी पहचान पुरुषवादी समाज पर चोट करने वाली लेखिका के तौर पर होती थी. मन्नू भंडारी की निधन की खबर सुनकर सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर प्रकट किया गहरा दुःख ।
'आपका बंटी' और 'महाभोज' जैसी हिंदी की मशहूर रचनाओं की लेखिका और कथाकर मन्नू भंडारी जी के निधन का समाचार दुखद है।
उनकी रचनाओं में गंभीर सामाजिक मुद्दों की झलक थी। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं उनके चाहने वालों को हिम्मत दें। ॐ शांति:
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 15, 2021